कच्ची छत में पानी डालने के विवाद में हुई मारपीट

 कच्ची छत में पानी डालने के विवाद में हुई मारपीट



 दो लोग हुए घायल पुलिस ने कराया मेडिकल


बिंदकी फतेहपुर।कच्ची छत में पानी डालने के विवाद में दो पक्ष के बीच मारपीट हो गई जिसमें दो लोग घायल हुए पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव में विनय कुमार के कच्ची छत में बच्चों ने सौच क्रिया कर दी जिसकी शिकायत विनय ने पड़ोसी वीरेंद्र से किया शिकायत के बाद वीरेंद्र ने समरसेबल से पाइप लगाकर कच्ची छत की धुलाई शुरू कर दी जिसके चलते अपनी छत में भर गया और नीचे चला गया जिसके चलते विनय का आरोप है कि उसकी अनाज भी गया इसी बात को लेकर विनय तथा वीरेंद्र के पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गई मारपीट की घटना में विनय तथा वीरेंद्र दोनों घायल हुए दोनों लोग पुलिस के पास पहुंचे तहरीर दिया पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू करती है वहीं दोनों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाखा में दबंगों ने एक परिवार के चार लोगों को किया लहूलुहान
चित्र
त्रिलोकीपुर में जिलाधिकारी ने धान की क्राप कटिंग व कार्रवाई मढाई
चित्र
मिट्टी खनन का कारोबार खनन माफिया बेखौफ प्रशासन मौन
चित्र
हुसैनगंज रोड में संचालित है, अवैध अभिषेक मेडिकल सेंटर की आड़ में संचालित होता है नर्सिंग होम
चित्र
महिला शिक्षा मित्र ने हेडमास्टर पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र