स्वीप के अंतर्गत आइकॉन के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से निकल गई मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली
स्वीप के अंतर्गत आइकॉन के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से निकल गई मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली


फतेहपुर। स्वीप के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सी इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार स्वीप सह नोडल/जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन द्विवेदी,बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव व स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षक/शिक्षिकाओं के सहयोग से मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली निकाली गई।रैली को स्वीप नोडल/मुख्य विकास अधिकारी  पवन कुमार मीना द्वारा कलेक्टरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली में स्वीप आइकॉन द्वारा "पहले मतदान, फिर जलपान"फतेहपुर का अभिमान 20 मई करें मतदान व सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे लगाए जा रहे थे साथ ही रैली मार्ग में पड़ने वाले सभी चौराहों में रोककर सभी नागरिकों,दुकानदारों से 20 मई को स्वयं के साथ साथ अन्य लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए निवेदन किया गया।सभी स्कूटी गुब्बारों से सुसज्जित थीं।रैली कलेक्टरेट से पटेल नगर,वर्मा चौराहा, ज्वालागंज, कोतवाली रोड, चौक चौराहा, पत्थरकटा चौराहा होते हुए वापस कचहरी में अधिवक्ताओं से निवेदन करते हुए विकास भवन पहुंचकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर उपजिला विद्यालय निरीक्षक अविनाश,विवेक शुक्ल जिला समन्वयक बालिका शिक्षा,शिक्षिकायें आशिया फारूकी,स्नेहलता त्रिपाठी, सिन्धुजा पांडेय,पूजा यादव,सीमा चौहान,चम्पा शर्मा,मीनाक्षी श्रीवास्तव,अनीता साहू,शिक्षक आदित्य पांडेय,गौरव द्विवेदी, धीरू,देवेंद्र, शशिभूषण, पंकज,हिमांशु, विनय,रामकुमार, प्रदीप,सौरभ, निर्मल,अमरेंद्र,आचार्य रामनारायन सहित 200 से अधिक स्कूटी के साथ शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
टिप्पणियाँ