नागापुर में धूमधाम से मनाई गई भगवान् परशुराम की जयंती
कानपुर। ग्राम नागापुर गंगा किनारे स्थित परशुराम मंदिर परिसर में चाणक्य वंशज सेवा समिति व श्री खेरेपति बाबा सेवा संस्थान के द्वारा विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम जयंती बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री अंनत कुमार मिश्रा ने पूजा-अर्चना कर किया।
भजनों से भक्तिमय हो गया वातावरण, जय परशुराम के जयकारों से गूंज उठा पंडाल वही पूजा-आरती के बाद शाम को भजन कीर्तन आयोजन किया गया। इंडियन आइडल शिवा चौधरी ने सुंदर सुंदर भजन गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, घाटमपुर विधायक सरोज कुरील व करौली सरकार समेत क्षेत्रीय सम्मानित लोग मंदिर पहुंचकर भगवान परशुराम के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। जय-जय परशुराम के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। वही पूर्व मंत्री अंनत कुमार मिश्रा (अंटू मिश्रा) ने बताया कि भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास की शुक्ल तृतीया को हुआ था। इस दिन अक्षय तृतीया भी मनाई जाती है। अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण भगवान परशुराम की शक्ति की क्षति नहीं होती थी। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नागापुर स्थित परशुराम मंदिर में भगवान परशुराम की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। उन्होंने बताया कि आचार्य पंडित विनय कुमार तिवारी के द्वारा सोमवार को मंदिर परिसर में वेद रचना, पंचांग पूजन किया गया। मंगलवार को कलश यात्रा व पूजन किया गया। बुधवार को वेदी पूजन एवं वास किया गया। गुरुवार को भक्तों द्वारा भगवान परशुराम जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शुक्रवार को मंदिर परिसर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर आचार्य द्वारा विधिवत पूजन हवन कर शाम को मां गंगा आरती एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संजय द्विवेदी, रज्जन शुक्ला, हर्षित पांडेय, उमेश शुक्ला, राज रत्न पांडेय, रामप्रकाश त्रिपाठी, अंकित मिश्रा, अतुल पांडेय, शैलेन्द्र शुक्ला, अनिरुद्ध द्विवेदी, बॉम्बे दीक्षित हीरेन्द्र नाथ दीक्षित, कमलापति द्विवेदी, मनहरण गोपाल अवस्थी, निर्मल तिवारी, विवेक द्विवेदी, सुरेन्द्र शुक्ला, सतानन द्विवेदी, आशीष तिवारी, विनय मिश्रा, रानू शुक्ला, किरन पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।