प्रेमिका पर बुरी नजर रखने के चलते प्रेमी ने साथी संग मिलकर की थी सत्यम की हत्या

 प्रेमिका पर बुरी नजर रखने के चलते प्रेमी ने साथी संग मिलकर की थी सत्यम की हत्या



पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आलाकत्ल, बाइक और मोबाईल बरामद

.    

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र मे मिले हत्यायुक्त युवक के शव की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से आला क़त्ल, घटना मे प्रयुक्त बाइक, और मृतक का मोबाईल बरामद किया हैं। एसपी उदय शंकर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी केशन चंद्र की प्रेमिका पर मृतक कृपाशु शुक्ला ऊर्फ सत्यम बुरी नजर रखता था। जिसके कारण केशन चंद्र ने अपने साथी आशीष के साथ मिलकर बीती 29 अप्रैल की रात ललौली थाना क्षेत्र के सिधाव नहर कोठी के खंडहर मे कृपाश शुक्ला को शराब पिलाने के बाद उसके गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी। पहचान छिपाने के उद्देश्य से मृतक के चेहरे पर ईंट से प्रहार कर चेहरा कूच दिया। इसके बाद आरोपी बाइक मे लादकर मृतक के शव को गाजीपुर थाना क्षेत्र के चक काजीपुर के पास सूखी नहर मे फेंक दिया था। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा और उनकी टीम ने आरोपी केशन चंद्र और उसके साथी आशीष निवासी सिधाव को शनिवार को गिरफ्तार किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र