मामूली बात पर जीजा को साले ने पीटा
पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
बिंदकी फतेहपुर।मामूली बात को लेकर जीजा को साले ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित जीजा कोतवाली पहुंचा और पुलिस से शिकायत किया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में मामूली बात पर पंकज पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल को उसके साले झालर पुत्र पहलवान निवासी मिलकिन खेड़ा अपने तो अन्य साथियों के साथ घर में घुसकर मारपीट किया जिसके चलते पंकज का सिर फट गया पीड़ित पंकज अपने मां के साथ कोतवाली बिंदकी पहुंचा और पुलिस से शिकायत किया इस मामले में पंकज ने बताया कि उसके साले झल्लर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मेरे घर में घुसकर मारपीट की है पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।