बीजेपी विधायक और उसके बेटे पर लगे जमीन पर कब्जा जमाने और गाली गलौज देने के आरोप

 बीजेपी विधायक और उसके बेटे पर लगे जमीन पर कब्जा जमाने और गाली गलौज देने के आरोप 



फतेहपुर। बीजेपी की खागा विधायक कृष्ण पासवान पर महिला ने जमीन पर गलत नीयत रखने और जमीन पर काम करने वाले मजदूरों और पीड़ितों के साथ गाली-गलौच देने के आरोप लगे है, विधायक के ब्लॉक प्रमुख बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन पीड़ित महिला ने बताया कि उसने साल 2005 में खागा विधायक कृष्ण पासवान के आवास के बगल में एक प्लॉट खरीदा था, 2021 से प्लॉट में काम कराना शुरू किया तो विधायक ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके उसका काम तक रुकवा दिया, कभी नक्सा पास ना होना तो कभी और कोई खामी बताकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर कटवा रही है, पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनका प्लाट विधायक जी के मकान के सामने पड़ता है, जिस कारण उनका मकान छिप जाएगा लिहाजा विधायक जी अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल करके उनको परेशान कर रही है, पीड़ित महिला  जिले के आला अधिकारियो के दफ्तरों के चक्कर काट-काटकर थक गई है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, महिला ने बीजेपी विधायक के ब्लॉक प्रमुख बेटे विकास पासवान पर भी गाली गलौज और मकान निर्माण में अवरोध उत्पन्न करने के आरोप लगाया है।

टिप्पणियाँ