गठबंधन प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल ने बिंदकी में चुनाव कार्यालय का फीता काटकर किया शुभारंभ

 गठबंधन प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल ने बिंदकी में चुनाव कार्यालय का फीता काटकर किया शुभारंभ 



 फतेहपुर। 239 बिंदकी विधानसभा के ललौली रोड स्थित चुनाव कार्यालय का फीता काटकर किया शुभारंभ उद्घाटन समारोह में समाजवादी पार्टी , कांग्रेस, जन अधिकार व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व पद अधिकारी और समर्थकों की  भीड़ देखने को मिली वहीं लोकसभा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल को कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया आपको बताते चलें कि सपा गठबंधन प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल जनपद फतेहपुर के 238 विधानसभा जहानाबाद के लहौरी सरांय के निवासी हैं लगभग 45 वर्षों से राजनीति से जुड़े हुए हैं दो बार  विधायक  और तीन बार एमएलसी व सपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं वही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में डबल महंगाई हुई है और डबल भ्रष्टाचार बढा है पेट्रोल डीजल के कीमतों में दुगना इजाफा हुआ है गैस सिलेंडर के तीन गुना दामों में वृद्धि हुई है डबल इंजन की सरकार ने खाने से लेकर के खेती तक की चीजों में डबल बढ़ोतरी हुई है डबल इंजन की सरकार से आम जनता बेरोजगारी शिक्षा स्वास्थ्य सड़के बिजली पानी से परेशान है उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आगामी 20 मई को मतदान होना है सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों में मतदाताओं से मिलकर  गठबंधन सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं उन्होंने कहा अगर केंद्र में गठबंधन की सरकार बनती है तो सभी किसान भाइयों संपूर्ण कर्जा माफ होगा और पुरानी पेंशन भी लागू की जाएगी अग्नि वीर को खत्म करके नियमित किया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्ड धारकों को 5 किलो आटा और ₹500 का डाटा भी मिलेगा वही बनारस से आए व्यापारी ने बताया कि बिंदकी को उद्योग नगरी के नाम से जाना जाता था यहां पर धान और दाल की बहुत सारी मिले थी  व्यापारियों को सुविधा न मिलने के कारण धीरे-धीरे यहां की दाल और धान मिले बंद हो गई सड़के सही न होने के कारण व्यापारी यहां पर अब नहीं आते  व्यापारी और किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है भाजपा की सरकार तानाशाही सरकार है व्यापारी समाज तानाशाही सरकार को वोट से जवाब देगा।

टिप्पणियाँ