खेत मे जबरन कब्ज़ा करना चाहता हैं प्रापर्टी डीलर - सीताराम
खेत मे जबरन कब्ज़ा करना चाहता हैं प्रापर्टी डीलर - सीताराम 

फतेहपुर। कब्ज़ा करने के उद्देश्य से किसान के खेत  पर प्रापर्टी  डीलर ने ईंट गिरवा दी। विरोध करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के भरहरा बकंधा निवासी सीताराम ने बताया कि 2022 मे पत्नी श्श्याम दुलारी व पुत्री अर्चना के नाम ग्राम कोराई स्थित गाटा स० 1046 रकबा 0.4575 हे० का उमेश कुमार निवासी ग्राम कोराई थाना मलवां से  बैनामा कराया था। जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका है। खेत पर बाउँडीवाल बनाकर धर्म कांटा व ट्यूबवेल का कनेक्शन प्राप्त कर एक कमरा बनाकर सिचाई आदि का कार्य कर रहा है। खेत मे मूंग की फसल खड़ी थी। बीती पांच मई को प्रापर्टी डीलर हरिश्चन्द्र मिश्रा अपने अन्य सथियों के साथ खेत के बगल में पक्की ईट गिरवाया है। आरोपी ने जमीन पर बना कमरा व धर्मकांटा  फाउण्डेशन जेसीबी से गिरा दिया था। जबकि उनके नाम से मेरी जमीन के आस कोई जमीन नहीं है। किन्तु फिर भी वह लोग उन्हें परेशान कर रहें हैं। पुलिस के कोई कार्यवाई न करने पर इस मामले को लेकर वह जिले की सांसद और खागा विधायक से भी मिले थे। विपक्षी खागा विधायक पर फर्जी और झूठे आरोप लगाकर बदनाम कर रहें हैं। जबकि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
कार की टक्कर से बाइक सवार लेखपाल की दर्दनाक मौत
चित्र
बजरंग सेना टीम ब्लॉक खजुआ के द्वारा एसडीएम को सोपा गया ज्ञापन
चित्र
जयराम नगर चौराहे में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
चित्र
पुलिस भर्ती बोर्ड दौड़ परीक्षा में दौड़ करते समय चार युवतियां गिरकर गम्भीर रूप से हुई घायल
चित्र
समारोह के बीच इंटर के छात्रों को विदा करता विद्यालय प्रबंध तंत्र
चित्र