मानक विहीन बन रही है इन्टर लाकिंग रोड़

 मानक विहीन बन रही है इन्टर लाकिंग  रोड़



फतेहपुर(धाता)। नगर पंचायत धाता के वार्ड नम्बर 10 पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर ( जनकपुर ) में नगर पंचायत के द्वारा इन्टर लाकिंग रोड़ बनाई जा रही है जिसमे पुराने मिट्टी लगी ईट का उपयोग किया जा रहा है इसके बाद ऊपर से 6 एक का मशाला मिट्टी लगी ईट के ऊपर डालकर जोड़ाई किया जा रहा है ठेकेदार द्वारा मनमाना काम किया जा रहा है आखिर कोई अधिकारी की निगाह क्यो नही पड़ रही है इस रोड पर क्या सबकी मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग रोड़ पर हो रहा है पहले भी कई रोड़ों की शिकायत हुई लेकिन कोई जांच पड़ताल के रोड बन गई कोई देखने नही आया क्या भ्रष्टाचार ऐसे ही होता रहेगा योगी सरकार का नही है भय योगी सरकार का फरमान को ठेकेदारों ने किया अनसूना कर रहे मनमाना काम इस सम्बंध में अधिशाषी अधिकारी अजीत कुमार से बात हुई तो बताया मैं अभी बाहर हूं किसी न किसी को मैं मौके पर भेजता हूं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र