ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत, पुत्र जख्मी

 ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत, पुत्र जख्मी



फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी पुल के समीप मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से जहां 45 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई वहीं पुत्र घायल हो गया। जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार बांदा जिला के थाना गेरूआ गांव खेरूआ मसरी निवासी स्व. राजकुमार की पत्नी तारावती अपने पुत्र के साथ शहर के निजी अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने आ रहे थे। जैसे ही यह लोग औगासी पुल के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे तारावती की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं बेटा घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजते हुए ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है वहीं चालक की तलाश जारी है।

----------------------------------------------------------------------------------

बाइक डिवाइडर से टकराई, जीजा-साला घायल

फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की सुबह अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें जीजा-साले घायल हो गए। उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के थाना बिसंडा निवासी रामसेवक का 42 वर्षीय पुत्र शिवशंकर अपने साले मलखान पुत्र मइयादीन 40 निवासी सरसौल कानपुर के यहां आया था। बताते हैं कि दोनों बाइक से वापस जा रहे थे। जैसे ही यह लोग थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-2 पर पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

----------------------------------------------------------------------------------

18 पर शांति भंग की कार्रवाई

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत मंगलवार की सुबह पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी चार, औंग एक, ललौली एक, गाजीपुर तीन, हुसैनगंज तीन, बिंदकी एक तथा खखरेरू थानाध्यक्ष ने पांच लोगों के विरूद्ध शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र