तीसरे दिन मिला डूबे युवक का शव
फतेहपुर।2 दिन पहले यमुना नदी में गायब हुए युवक का तीसरे दिन शव मिला जिसके बाद प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
गौरतलब है कि ग्राम सभा एकडला में बीते 2 दिन पहले अपने ननिहाल आए 8 वर्षीय युवक यमुना नदी में मां के साथ स्नान करने गया था वही अचानक गहरे पानी में चले जाने की वजह से युवक डूब गया था दो दिन लगातार एसडीआरएफ सहित स्थानीय गोताखोर युवक को ढूंढते रहे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी तीसरे दिन सुबह युवक का शव नदी पर तैरता दिखा जिसे एसडीआरएफ टीम ने तुरंत कब्जे में लेते हुए शव को परिजनों से पहचान करबाते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया गया है ।