मानक विहीन बन रही रोड का किसान नेता व ग्रामीणों ने किया विरोध

 मानक विहीन बन रही रोड का किसान नेता व ग्रामीणों ने किया विरोध



फतेहपुर।हसवा विकासखंड के रामपुर थरियांव से मलाँव गांव तक बन रही सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीण विरोध पर उतर आए। बुधवार को विरोध प्रदर्शन करके सड़क की गुणवत्ता की जांच की मांग की है। निर्माण स्थल पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर हो रही धांधली को रोकने और लापरवाही करने वाली कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।

क्षेत्र के रामपुर थरियाँव से मलाँव गाँव तक पांच किलो मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें ग्रामीणों ने कहा बांध की मिट्टी काटकर रोड पर डाली गई। यही नहीं रोड का बगैर साफ-सफाई किए मिट्टी पर तारकोल डालकर गिट्टी डाली जा रही है। उसी पर रोलर चला कर बराबर कर दिया जाता है। अभी रोड निर्माण का कार्य चल रहा है और रोड पीछे से उखड़ रही है। यह मार्ग हाईवे से गंगा कटरी को भी जोड़ते हुए जाती है। 

यह रोड थरियाँव, लक्ष्मणपुर, चतुर्गुनपुर ,कुतुवापुर, आलमपुर ,दिगंबरपुर, शिवपुर, मूसइपुर,खरसोला,मलान्व,चकिया , करमोन, ब्रह्मनपुर ,नवहइया, कसमापुर, नयेपुरवा, छीवलहा, नवाबगंज होते हुए गंगा कटरी को जोड़ती है।करीब पचास हजार लोगों के आवागमन का यह प्रमुख मार्ग है। इसी तरह रोड निर्माण होगा तो बहुत जल्द टूट जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के हसवा ब्लॉक अध्यक्ष उमेश सिंह परिहार , सुधांशु पांडेय, बाबूलाल ,पन्नालाल ,शत्रुघन ,रामपाल ,विक्रम ,मिलन लोधी ,अमित सिंह परमार, राम बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान सुरेंद्र पटेल, राम आसरे,  फूलचंद, पप्पू लोधी ,सूरज लोधी, राजेश टेलर ,पिंटू ,जसवंत बया,  दिनेश लोधी, सुभाष, आनंद लोधी, अर्जुन लोधी आदि लोगों ने धांधली का आरोप लगाया और कहा कि गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। अगर सड़क निर्माण सही नहीं किया गया तो प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि विरोध के बाद निर्माण कार्य बंद हो गया ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र