बाइको की भिड़ंत में बाइक पर पीछे बैठी युवती घायल
फतेहपुर। कल्यानपुर थानां क्षेत्र के चौडगरा से रावतपुर मोड के समीप दो बाइको की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक पर पीछे बैठी युवती घायल हो गई। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के शुक्ला नगर रावतपुर गांव निवासी चंदन अपनी 20 वर्षीय पुत्री पूनम को बाइक पर सवार कर किसी काम से थानां क्षेत्र के चौडगरा आ रहा था। जब वह चौडगरा रावतपुर मोड़ के समीप पहुंचा तभी सामने से आई दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक पर पीछे बैठी उसकी पुत्री पूनम घायल हो गई। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए गोपालगंज सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सरकारी 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।