लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के दौरान भीषण गर्मी/लू के दृष्टिगत "क्या करें" / "क्या न करें"
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के दौरान भीषण गर्मी/लू के दृष्टिगत "क्या करें" / "क्या न करें"

बाँदा - वर्तमान में भीषण गर्मी /लू/हीट वेव के कारण स्वास्थ्य जनित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उक्त के दृष्टिगत मतगणना के दौरान निम्नलिखित सावधानियां बरती जाएं।

 *"क्या करें" / "क्या न करें"* 

• मतगणना की तिथि दिनांक 04 जून, 2024 को नियत है। वर्तमान में भीषण गर्मी/लू/हीट वेव चल रही है। अतः मतगणना स्थल पर छाया हेतु टेण्ट आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। टेण्ट में कूलर, एयर कंडीस्नर एवं पंखें की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह भी अपेक्षित है कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि/ मतगणनाकर्मी / मीडियाकर्मी हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें एव अपने साथ छाता एवं सर को ढकने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा रखें। पैरों में आरामदायक जूते या चप्पल पहनें।
 मतगणना स्थल पर पीने योग्य शीतल जल का पर्याप्त प्रबंध रखा जाए। वहां गुड़, ग्लूकोज आदि की भी व्यवस्था रखी जाय।
तेज धूप से बचने हेतु अन्य protective gear जैसे टोपी, हैट, काला चश्मा छाता आदि का प्रयोग करें।

• अत्यधिक चाय, कॉफी या कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन न करें, इनसे शरीर में पानी की मात्रा कम होने की संभावना रहती है।

• बासी भोजन से बचें, हल्के एवं ताजे बने भोजन लें। इस हेतु यथा संभव मतगणना स्थल पर भुगतान के आधार पर ताजा भोजन / नाश्ता उपलब्ध कराये जाने हेतु फूड-कोर्ट आदि की व्यवस्था करायी जा सकती है।

• मतगणना स्थल पर पर्याप्त ORS पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

• हीट स्ट्रोक के सम्बन्ध में क्या करें क्या न करें का हैण्ड बिल तैयार कराकर सभी मतगणना कार्मिकों को उपलब्ध करा दिया जाए।
सभी मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से मेडिकल कैम्प लगाया जाय जहां डाक्टर की उपलब्धता हो तथा पर्याप्त दवायें एवं पैरा मेडिकल स्टाफ उपलब्ध हों। मतगणना केन्द्र पर आक्सीजन सिलेण्डर की सुविधा के साथ एम्बुलेंस उपलब्ध हो। उक्त के अतिरिक्त जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं का अलर्ट पर रखा जाय।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र