सीजन 5 कबड्डी समर कैंप का आगाज आज से
सीजन 5 कबड्डी समर कैंप का आगाज आज से 

बाँदा - उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन संबंध जिला सचिव एडवोकेट कमल सिंह यादव ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कबड्डी समर कैंप का आयोजन 5 जून 2024 को स्टेडियम बांदा में आयोजित कराया जा रहा है कबड्डी कैंप 15 दिवसीय है जिसमें बांदा के प्रसिद्ध जगह पर रोड रनिंग तथा साइकिलिंग के द्वारा
:खेल कबड्डी:::ले पंगा :
के नारों के साथ कबड्डी के प्रति जागरूक किया जाता है तथा इसमें एक आदर
डिस्ट्रिक्ट टूर भी कराया जाता है प्रसिद्ध जगह ::बाम्बेश्वर.भूरागढ़. राजघाट.बुधराम कुआं महेश्वरी देवी मंदिर.आदि जगहों पर जाकर लोगों के बीच कबड्डी के प्रति जागरूक किया जाता है कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमल सिंह यादव
ने बताया 5 सीजन का आयोजन जिला कबड्डी एसोसिएशन बांदा के द्वारा करवाया जा रहा है 5 सीजन कबड्डी समर कैंप में 70 बालक बालिकाएं भाग ले रहे हैं जिनको कबड्डी किट तथा एक शर्ट (चेंजर) के रूप में वितरित की गई मौके पर: उपस्थित रहे :SDM राहुल द्विवेदी जी महादेव ज्वेलर्स के ऑनर महेंद्र सोनी जी
बनारसी सैनिटरी शिवबदन जी दीपक मेहरा जी शैलेंद्र कुशवाहा जी ज्ञान शुक्ला जी राजेश शुक्ला जी बच्चा त्रिपाठी जी रामेश्वर जी सनी जी विपुल जी सतपाल जी शुभम सिंह स्थित रहे आए हुए सभी अतिथियों का जिला कबड्डी सचिव कमल सिंह यादव ने आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
साहब पलक झपकते हो गया विकास
चित्र
भाजपा जिला अध्यक्ष बूथ में पहुंचकर की सदस्यता की शुरुआत
चित्र