ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए पारले एग्रो कंपनी के एरिया मैनेजर
फतेहपुर। पारले एग्रो कंपनी के एरिया मैनेजर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के 747 अमरजई मोहल्ला निवासी प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव के पुत्र प्रवीण कुमार जो पारले एग्रो कंपनी में एरिया मैनेजर है और वर्तमान में रायबरेली जनपद में कार्यरत हैं।
बताते हैं कि विगत 28 जून को उनके मोबाइल में भेजे गए संदेश को देखने के लिए कॉल आया और जैसे ही उन्होंने संदेश देखने के लिए क्लिक किया उनके क्रेडिट कार्ड से पहले 99120 तथा बाद में 61950 रुपए कटने का मैसेज आया जिसे देखकर वह तत्काल बैंक में फोन कर क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कराया और यह पैसा खाते से कैसे निकल गया समझ नहीं पाए। पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देने के साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल में मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।