दबंगों द्वारा खाद गड्ढे की जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण
दबंगों द्वारा खाद गड्ढे की जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण
- सीएम योगी के आदेश के बावजूद अलादातपुर में सरकारी जमीन पर हो रहा कब्जा

फतेहपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां लगातार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हैं कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए इसके बावजूद सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम अलादातपुर में सरकारी खाद के गड्ढे की जमीन पर प्रधान की शह पर अवैध निर्माण खुलेआम चल रहा है। जो प्रशासन को खुली चुनौती है।
बताते चलें कि सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम अलादातपुर में गाटा संख्या 402 सरकारी खाद के गड्ढे के नाम खतौनी में दर्ज है। इसके बावजूद गांव के कुछ दबंग लोग अवैध कब्जा करके मकान का निर्माण करवा रहे हैं।  दबंगो के डर से  कोई भी ग्रामीण इसका विरोध करने नहीं आ रहा हैं सामने। जिससे पदबंगो को अवैध कब्जा कराने में बल मिल रहा है। इतना ही नहीं खाद के गड्ढे की भूमि पर धोबी के घर का भी निर्माण हो चुका है। इस जमीन पर प्रधान ने रास्ता भी दे दिया है जो खतौनी व नक्शा में दर्शा रहा है। सरकारी जमीन पर खुलेआम अवैध मकान का निर्माण हो रहा है और जब इस बाबत लेखपाल आशुतोष बात की गई और मामले से अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि अगर खाद गड्ढे की जमीन पर निर्माण हो रहा है तो गलत है उसको रुकवाया जाएगा व उचित कार्रवाई कराई जाएगी। और जब प्रधान प्रतिनिधि का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होने मोबाइल पर बताया कि वह अभी कानपुर में हैं। तबियत खराब चल रही है। इसलिए आज मुलाकात नहीं हो सकेगी। कल बात करेंगे। अब देखना होगा कि प्रशासनिक अधिकारी सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर कब बुल्डोजर चलवाते हैं या फिर यह मामला दबकर रह जाएगा।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ