भीषण।गर्मी के चलते हीट स्ट्रोक से लगातार हो रही मौते
भीषण।गर्मी के चलते हीट स्ट्रोक से लगातार हो रही मौते 

फतेहपुर। भीषण गर्मी से जहा जन जीवन अस्त व्यस्त है वही गर्मी से बारह घंटे के अन्दर आधा दर्जन से अधिक लोगो की लू लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी स्व0 साधूपाल का 54 वर्षीय पुत्र इंद्रपाल सोमवार के उपरान्त तीन बजे जानवर चराने गये जंगल गये थे। तभी भीषण गर्मी व लू लगने से उसकी तबियत बिगड गयी इसकी जानकारी जब परिजनो को हुई तो तत्काल अधेड को उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। उधर मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में धर्मेन्द्र सिह चौहान, इंद्रजीत सिंह लोधी उर्फ कल्लू लोधी अभिषेक प्रताप सिह चौहान कई लोग मौजूद रहे वही मृतक के परिजनो को ढाढस बधाते रहे। इसी प्रकार हुसेनगंज थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी स्व0 राजाराम का 70 वर्षीय पुत्र गोबर्धन बाइक से गाजीपुर थाना क्षेत्र के डढिवा गया था शाम को बाइक से वापस गांव आ रहा था जैसे ही वह मुस्तफापुर मजरे तोफापुर के पास पहुचा अचानक चलती बाइक से चक्कर आ जाने से गिर पडा आस पास के लोगो ने उसे तत्काल इसकी जानकारी सरकारी एम्बुलेन्स को दे दी जिस पर बृद्ध को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनो के अनुसार गर्मी व लू लगने से उसकी मौत हो गयी हैं इसी तरह गाजीपुर थाना क्षेत्र के ब्राम्हण तारापुर निवासी स्व0 मंगली का 65 वर्षीय पुत्र चंद्रपाल सोमवार की शाम रोडवेज बस का इतंजार कर रहा था तभी अचानक तबियत बिगडने पर उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनो के अनुसार एक माह पूर्व  मृतक की पत्नी सुखरनियां मथुरा में लापता हो गई थी। जिस पर वह तीन बार पत्नी को ढूढने मथुरा गया। कल शाम वह मथुरा जाने के लिए रोडवेज बस का इंतजार कर रहा था तभी अचानक तबियत बिगड जाने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को मृतक की पहचान परिजनो ने की। जब कि थरियाव थाना क्षेत्र के कासिमपुर बीबी हाट गांव निवासी स्व0 सीताराम का 48 वर्षीय पुत्र हरिश्चन्द्र साइकिल से इसी थाने के सेमरा गांव पुत्री के घर गया था वापस लौटते समय सुधवापुर के समीप तबियत बिगड जाने से उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सभी मृतको के परिजनो ने मौत का कारण हीटस्टोक बताया है।
----------------------------------------------------------------------------------
तालाब में डूबकर 4 वर्षीय बालक की हुई मौत
खागा/फतेहपुर। थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के उसरहा पुरवा मजरे सुल्तानपुर घोष में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को विच्छेदन गृह को भेज दिया।
बताते चलें कि मंगलवार को उसरहा पुरवा मजरे सुल्तानपुर घोष के बालराज पटेल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका चार वर्षीय बेटा आदित्य पटेल एकाएक तालाब में डूब गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराकर शव को शव विच्छेदन गृह भेज दिया गया। घटना से परिजनों में कोहराम सा मच गया।
---------------------------------------------------------------------------------
डीसीएम ट्रक मेें घुसी चालक की मौत, दो घायल
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के कोरई के समीप एनएचटू मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार डीसीएम हाईवे किनारे खडे ट्रक में पीछे जा घुसी जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गयी वही पिता पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। गुजरात प्रान्त जिला खेडा गांव डाकुर थाना लालकोनासा निवासी प्रताप का पुत्र राजू 55 अपने पुत्र नितेश 27 के साथ डीसीएम में सवार होकर गैर जनपद जा रहे थे बताते है कि मंगलवार की दोपहर कोरई के समीप एनएचटू में अचानक डीसीएम अनियत्रित होकर हाइवे किनारे खडे ट्रक में पीछे से जा घुसी जिसमें चालक की मौत हो गयी जिसमें पिता पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गये सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायल पिता पुत्र को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया वही पुलिस ने मौके पर पहुच मृतक चालक के शव को पोस्ट मार्टम हाउस में रखवा कर उसकी पहचार कराने का प्रयास कर रहे है। पुलिस का कहना है के चालक को अज्ञात ने घटना स्थल से पोस्टमार्टम में रखवा दिया गया है। अगर 72 घंटे के अंदर उसके परिजन नही आये तो अज्ञात में ही उसका पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार करा दिया जायेगा।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा व लखनऊ बाईपास एनएचटू में मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आ जाने से दो  लोग बुरी तरह घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार शहर के पक्का तालाब निवासी राजबहादुर का 40 वर्षीय पुत्र राजू मोहल्ले के सुन्दर का 30 वर्षीय पुत्र राजेश के साथ बाइक से किसी काम से जा रहे थे जैसे ही यह लोग लखनऊ बाईपास के आगे पहुचे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे दोनो बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायलो को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
----------------------------------------------------------------------------------
बाप-बेटे समेत हीट स्ट्रोक से 24 घंटे में आधा दर्जन से अधिक की मौत
पारा 46 के पार आसमान से बरस रही आग
फतेहपुर। जनपद में चल तीब्र गति से गर्म हवाओं के चलते हीट स्ट्रोक से मरने वाले लोगों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में पिता-पुत्र समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। ज्यादातर मौतें दोपहर के वक्त किसी काम से बाहर गए लोग जब वापस घर लौट कर आए तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से हुई है। जिले में गर्मी से बीते 24 घंटों में अलग-अलग जगहों पर चार लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया। असोथर थाना क्षेत्र के कंसापुर गांव में बाप और बेटे की मौत हीट स्ट्रोक से हो गई है। अपने 28 साल के बेटे का अंतिम संस्कार करके लौट कर आए पिता की घर पर अचानक हालत बिगड़ गई और कुछ ही पलों में उसकी सांसें सदैव के लिए थम गई। गौरतलब है कि दोपहर के समय धूप में बेटे का यमुना नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया था। वहीं थरियांव थाना क्षेत्र के कोडरपुर नेशनल हाईवे-2 पर बुजुर्ग दोपहर में किसी काम से कहीं गया था और रास्ते में ही हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से हाईवे के किनारे की दम तोड़ दिया। इसी तरह थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 पर कोको कोला के गोदाम के पास फतेहपुर से थरियांव की तरफ साइकिल से जा रहा बुजुर्ग सड़क पर बेहोश होकर गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं असोथर थाना क्षेत्र के जरौली रोड पर महुआई बाग में साइकिल से दोपहर के समय घर लौटते वक्त चक्कर आने पर एक व्यक्ति बाग में आम के पेड़ के नीचे बैठ गया, जहां उसकी अचानक से तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई। इसके  साथ ही चांदपुर थाना क्षेत्र के बुढ़वा में हीट स्ट्रोक से बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी थी। परिजनों ने बताया कि महिला को चक्कर और बुखार की शिकायत हुई थी। परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अलग-अलग जगहों पर हुई मौत ने जिला प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने फिलहाल सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जिला अस्पताल में के हालात और बुरे हैं। सैकड़ों की संख्या में वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में जिला अस्पताल के डॉक्टर  लोगों को लू और हीट स्ट्रोक से बचाव के तरीके बता रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र