डेढ़ वर्ष पूर्व पिटाई से घायल बुजुर्ग की थमी सांसें
परिजन लगा रहे पुलिस थाने के चक्कर,अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
फतेहपुर।बिदंकी थाना क्षेत्र के गौरी कंजरन डेरा में डेढ़ वर्ष पूर्व गांव के ही कुछ दबंगों ने चोर समझ कर एक बुजुर्ग को लाडी डंडो से पीट-पीट कर घायल कर दिया था। जिसके इलाज के दौरान देर रात घर पर ही मौत हो गई।
बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के गौरी कंजरनडेरा गांव निवासी स्व हीरा लाल का पुत्र महिपत गेहार 2022 में फरीदपुर मोड पर साइकिल से सब्जी खरीदने गया था। सामान खरीदने के बाद सब्जी का झोला धोखे से दूसरी साइकिल में टांग दिया तभी वहां मौजूद पप्पू पटेल पुत्र जयपाल, पीयूष पटेल पुत्र बीरेन्द्र निवारी गढ़धानी मऊ व विमल पटेल पुत्र छत्रपाल निवासी जहानपुर बिदंकी तीनों ने बुजुर्ग को चोर समझ कर लाठी डंडा व लात घूसों से पीट कर घायल कर दिया। कुछ दिन अस्पताल में इलाज के बाद परिजन घायल का इलाज घर पर ही करा रहे थे। इन डेढ़ सालों से घायल के परिजन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लगातार दौड़ रहे है। लेकिन पुलिस ने आरोपीओं की खिलाफ न ही कोई मुकदमा दर्ज किया न कोई कार्यवाही की। उधर जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करते-करते शनिवा रात बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक का पुत्र ने पोस्टमार्टम हाउस में दिया।
कमरे में मिला बुजुर्ग का शव, हार्टअटैक की आशंका
फतेहपुर।सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितयों में घर के भीतर एक बुजुर्ग का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं बुजुर्ग की मौत से परिजनेां में कोहराम मचा रहा।
सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास निवासी रामस्वरूप गुप्ता का पुत्र रमेश चन्द्र गुप्ता खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो रहा था। रविवार सुबह संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों के अनुसार हो सकता है कि रमेशचन्द्र की गर्मी के चलते हार्टअटैक होने से मौत हुई हो। पुलिस ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
महिला का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, हत्या का आरोप
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव में शनिवार की रात संदिग्ध अवस्था में घर के अन्दर एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ है। वहीं मृतका के बेटे ने अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टर्माटम के लिए भेजा है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव निवासी लक्ष्मी नारायण की पत्नी मैना देवी शनिवार की रात अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ी मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे मृतका के बेटे दिनेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह शनिवार की सुबह हुसेनगंज कस्बा किसी काम से गया था। जहां उसके ससुर का निधन हो गया था। देर शाम करीब साढ़े आठ बजे वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि कमरे में उसकी मां औंधे मुंह पड़ी थी। मां के शरीर में तीन से चार चोट के निशान भी थे। बेटे के मुताबिक उसकी मां की अज्ञात लोगों ने हत्या की है। वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आंधी के दौरान छप्पर गिरने से महिला की दबकर मौत
फतेहपुर।खागा कोतवाली क्षेत्र के बरकतपुर गांव में शनिवार की रात तेज आांधी के दौरान एक के बाद एक दो छप्पर बुजुर्ग महिला के ऊपर जा गिरे। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मचा रहा। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
खागा कोतवाली के बरकतपुर गांव निवासी सूरज कली (75) पत्नी स्व बनवारी अपने घर के बाहर शनिवार की रात छप्पर के नीचे सो रही थी। तभी देर रात तेज आांधी के दौरान छप्पर उसके ऊपर जा गिरा। इतना ही नहीं पड़ोसी का भी छप्पर व ईंट की दीवार उसके ऊपर जा गिरी। शोर सुनकर दौड़कर परिजन बाहर निकले ओर किसी तरह ग्रामीणों की मदद से छप्पर व दीवार के मलबे को हटाया लेकिन तब तक महिला क मौत हो चुकी थी। जिससे परिजनों में कोहराम मचा रहा। सूचना पर सुबह पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नीलगाय के हमले से महिला गंभीर
फतेहपुर।जाफरगंज कस्बे में रविवार की सुबह जंगल जा रही एक अधेड़ महिला के ऊपर नीलगाय ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जाफरगंज कस्बा निवासी मुन्नी देवी पत्नी लाला रविवार की सुबह आठ बजे जंगल की ओर जा रही थी। जब वह खेत के पास पहुंची तभी एक नीलगाय ने उस पर हमला बोल दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी गांव से पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने महिला की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
पेड़ से गिरकर किशोर घायल
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के बुधईयापुर गांव निवासी जय सिंह का 15 वर्षीय पुत्र मोहित रविवार की सुबह बकरी चराने जंगल गया था। जहां वह आम के पेड़ में चढ़कर आम तोड़ रहा था। तभी उसका पैर फिसलने से वह नीचे आ गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।