असोथर नगर पंचायत में पेयजल का संकट बोरवेल में ,खरावी की आशंका
असोथर (फतेहपुर)।नगर पंचायत असोथर में पेयजल की गंभीर समस्या से नगर वासी जूझ रहे हैं गर्मी को देखते हुए पूरे कस्बे में पानी का संकट है ओवरहेड टैंक के पास पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त है कई दिन पहले इसकी खुदाई करके मरम्मत का प्रयास किया गया है लेकिन बनी है
चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर ने बताया गया कि पानी टंकी भरने वाले नलकूप का बोर डिस्टर्ब हुआ है मरम्मत के लिए टीम लगी रही लेकिन सफलता नहीं मिली है कल फिर टीम बड़े स्तर पर काम करेगी अनुमान है कि पानी का स्टेटा काम हो गया है अगर ऐसा है तो नया बोर कराना पड़ेगा इसके लिए 15 से 20 दिन तक नगर वासियों को पेयजल के लिए इंतजार करना पड़ेगा या फिर दूसरे साधनों से प्यास बुझानी पड़ेगी ।
नगर पंचायत में दो टैंकर हैं जिनके द्वारा मोहल्ले में पानी की सप्लाई की जाती है हालांकि यह पर्याप्त नहीं है