इंगेजमेंट होने के बाद लड़के ने निकाह से किया इनकार,लड़की के शिकायत पर पुलिस ने दोनों परिवार से बात कर मजिस्द में कराया निकाह
इंगेजमेंट होने के बाद लड़के ने निकाह से किया इनकार,लड़की के शिकायत पर पुलिस ने दोनों परिवार से बात कर मजिस्द में कराया निकाह


फतेहपुर।प्रेम प्रसंग के बाद परिवार के लोगों ने दोनों की इंगेजमेंट की तारीख तय कर दिया।इंगेजमेंट होने के बाद लड़के ने निकाह करने से इनकार कर दिया।निकाह से इनकार करने के बाद पीड़ित लड़की के तहरीर पर पुलिस ने दोनों परिवार के लोगों से बातचीत करते हुए मस्जिद में निकाह करा दिया।
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज चौकी में एक पीड़ित लड़की ने तहरीर दिया कि उसकी शादी तय होने के बाद लड़के ने इंगेजमेंट होने के बाद शादी से इनकार कर दिया है।जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को चौकी में बुलाकर बातचीत करते हुए मस्जिद में निकाह कराने पर सहमत हो गए।बाकरगंज मोहल्ला के रहने वाले अरशद 28 वर्ष का प्रेम प्रसंग मसवानी मोहल्ला के रहने वाले आफरीन 25 वर्ष के साथ कई साल से चल रहा था।दोनों परिवार के लोगों ने 27 मई को इंगेजमेंट कार्यक्रम बड़े ही धूम्रपान से सम्पन्न हुआ था।
टिप्पणियाँ