सन्दिग्ध अवस्था में नव युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
सन्दिग्ध अवस्था में नव युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा गांव में सन्दिग्ध अवस्थामें घर के अंदर युवक नव युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पधारा गांव निवासी लखन के 19 वर्षीय पुत्र आकाश ने घर के अंदर सन्दिग्ध अवस्था मे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। परिजनों ने जब उसके शव को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया मृतक कानपुर में मजदूरी कर करता था। कल 11 जून को कानपुर से घर आया था घर आने के बाद उसने फांसी लगा लिया है।
टिप्पणियाँ