ठगी के शिकार पीड़ित लोगों के लिए बनाए गए पोर्टल को किया गया बंद
ठगी के शिकार पीड़ित लोगों के लिए बनाए गए पोर्टल को किया गया बंद


फतेहपुर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से प्राइवेट बैंकों व कंपनी के द्वारा पैसा जमा कराने के बाद भाग गए।परेशान पीड़ित लोगो का पैसा वापस लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पोर्टल बनाकरऑनलाइन आवेदन लिया गया था।जिसको बाद में जिला प्रशासन ने बंद कर दिया।पोर्टल को पुनः शुरू करने की मांग संगठन ने किया है।
शहर के नहर कालोनी परिसर में पहुचे ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के जिलाध्यक्ष मातादीन के नेतृत्व मेंपीड़ित लोगो ने अपने पैसा वापस पाने के लिए बंद किये गए पोर्टल को फिर से चालू करने की मांग किया।जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्राइवेट बैंक,सोसायटी और कंपनी में धन दो गुना करने के नाम पर लोगों से पैसा जमा कराने के बाद बन्दकर भाग गए।पीड़ित लोग अपना पैसा वापस लाने के लिए जब सरकार पर दबाव बनाया गया तो संसद द्वारा सर्व सम्मति से वर्ष 2019 में अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून 2019 बनाकर ठग पैसा जमा कराने वाली कंपनी से 180 दिन में दो से तीन गुना वापस दिलाने का कानूनी अधिकारी दिया था।सरकार ने पीड़ित आवेदकों से पैसा वापस कराने के पोर्टल खोल दिया था।जिसमें आवेदन किया जा रहा था लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद पोर्टल को बंद कर दिया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित लोगो की समस्या को देखते हुए पोर्टल को फिर से चालू किया।क्योंकि पीड़ित लोग अब एजेन्ट के जान के दुश्मन बन गए।अभी खागा कोतवाली क्षेत्र के बरकतपुर गांव में राजेश विश्वकर्मा को गोली मारकर हत्या कर दिया था।ऐसी स्थिति न बने फिर से पोर्टल को चालू किया जाए।इस मौके पर हरिओम प्रजापति,सतीश कुमार विश्वकर्मा, राम औतार,चन्द्र शेखर प्रजापति, जग मोहन,जितेंद्र सिंह,श्रवण कुमार साहू,मदनलाल, राम प्रकाश साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र