कौशल विकास मिशन अधिकारियों की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
कौशल विकास मिशन अधिकारियों की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न


फतेहपुर।विकास भवन सभागार में श्रीमती सी. इंदुमती की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन की बैठक अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1028 प्रशिक्षण के कोर्स बुकलेट में दिये गये है उनमें रिसोर्सज के अनुसार कोर्सो को सेलेक्ट करें और लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत छात्रों को प्रशिक्षण दे, का एक ग्रुप भी बनाया जाय। 
इसके पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक से हुसेनगंज, साहिली एवं मलवां में भोजन  साम्रगी तथा आउटसोर्सिंग मैन पावर की चयन प्रक्रिया सम्बंधित बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि आत्मरक्षा के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई योजना में छात्रों को तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाता है, के लिए शासनादेश के अनुसार विज्ञप्ति निकालकर प्रशिक्षण देने वाले को रखा जाय। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों के आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाय इसके लिए बैनर बनवाये।
उन्होंने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में बाउंड्रीवाल नही है विभागों से समन्वय करके ग्राम प्रधान के माध्यम से  बाउंड्रीवाल का कार्य कराये। इसके अतिरिक्त जिन स्कूलों में विधुत कनेक्शन हो गये है उनमें मीटर एक सप्ताह के अन्दर लगवा दे। जर्जर स्कूलों की सूची बनाकर तत्काल उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बैठक में आप द्वारा तैयार  की गयी बुकलेट को अवश्य अध्ययन करके आये।
 उन्होंने खाद्य सुरक्षा की बैठक अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई, और निर्देश दिए कि कितने दुकानों के  लाइसेंस दिये गये है और कितने छुटे है कि नवीनतम सूची उपलब्ध करायी जाय और निर्धारित समय के पूर्व नवीनीकरण कराये। सैम्पल की टेस्टिंग हो रही है, के लिए विभागों से समन्वय/सूचना चाहते है डिसाइड करके अगली बैठक में उपलब्ध कराई जाय। टेस्टिंग की सूची उप जिलाधिकारियो को भी उपलब्ध कराई जाय।  स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल कैन्टीन एवं गोदामो में अभियान चलाकर गुणवत्ता की जाँच की जाय।
 इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, डी0सी0 मनरेगा,बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ती अधिकारी,जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ