लक्ष्मणपुर गांव की रोड चतुर्गुणपुर गांव में बनकर तैयार
लक्ष्मणपुर गांव की रोड चतुर्गुणपुर गांव में बनकर तैयार

विधायक ने आंख बंद कर किया उद्घाटन

यह देख ग्रामीणों ने विधायक का उड़ाया मजाक

 ग्रामीणों में चर्चा का रहा विषय जातिवादिता का दिखा असर

फतेहपुर।हसवा विकासखंड के लक्ष्मणपुर मजरे रामपुर थरियाव का जहां विधायक चंद्रप्रकाश लोधी ने अपनी निधि से एक सीसी मार्ग पास किया था। और सीसी मार्ग बनने का कार्य लक्ष्मणपुर गांव में चालू हो गया था। तभी गांव के कुछ अराजक तत्वों व बाहरी लोगों ने रोड बनने का विरोध किया तो ठेकेदार ने उस रोड को चतुर्गुणपुर गांव में बनाकर तैयार कर दिया। उद्घाटन करने पहुंचे सदर विधायक चंद्रप्रकाश लोधी ने बोर्ड में यह भी नहीं देखा कि किस गांव का नाम लिखा और किस गांव में उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने आंख बंद कर उद्घाटन कर दिया। यह देख ग्रामीणों ने विधायक का मजाक भी उड़ाया। और चर्चा भी रही की विधायक में जातिवादिता का बहुत असर है।
टिप्पणियाँ