बाँदा सागर मार्ग पर बने टोल प्लाजा पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने काटा हंगामा
फतेहपुर। जिले के बाँदा सागर मार्ग पर बने जिंदपुर गांव के पास टोल प्लाजा में मानक को दरकिनार कर मोरम लदे ट्रकों से अवैध रूप से वसूली किया जाता है और न देने पर मारपीट तक किया गया।छोटे वाहन चालकों से मन माफिक टोल लिया जाता है।इन सब मुद्दों को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने संगठन के महिलाओं के साथ टोल प्लाजा पहुचकर हंगामा काटना शुरू कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।गुलाबी गैंग अध्यक्ष हेमलता पटेल ने आरोप लगाया कि यह टोल प्लाजा बिना परमिशन के चल रहा है और पिछले बार शिकायत करने पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था।उसके बाद भी अवैध रूप से वसूली की जा रही है।
टोल प्लाजा पर तैनात कर्मी बिना ड्रेस के होते है और ट्रकों से वसूली करते है।जिसमे लोकल पुलिस भी शामिल है।जबकि बंद पड़े बाईपास को जबतक चालू नही किया जाता टोल बंद कर देने चाहिए।उसके बाद टोल प्लाजा पर वसूली किया जा रहा जो कि गलत है।
उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा में हो रही गुंडागर्दी को बन्द नही किया गया तो टोल प्लाजा पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाएं बैठकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी।इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुची गई थी।