किसी दल या नेता को ईवीएम से कोई शिकायत नहीं
न्यूज़।लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ईवीएम को लेकर किसी राजनीतिक दल या नेता की ओर से कोई शिकायत भारतीय निर्वाचन आयोग को नहीं मिली है। दरअसल, पिछले कई चुनावों में राजनीतिक दलों के नेताओं और गैर सरकारी संगठनों द्वारा ईवीएम को हैक या छेड़छाड़ करके परिणाम प्रभावित करनेे के आरोप लगाए गए थे। इस बार के लोकसभा चुनाव से पहले भी ईवीएम को लेकर गंभीर आरोप लगे और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। मतों के वीवीपैट पर्चियों से मिलान की मांग खारिज सुप्रीम कोर्ट ने 26 अप्रैल को इस मसले पर महत्वपूर्ण फैसला देते हुए ईवीएम में दर्ज 100 फीसदी मतों को वीवीपैट पर्चियों से मिलान करने की मांग सिरे से खारिज कर दी थी। जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा था कि किसी भी प्रणाली पर आंख बंद करके अविश्वास करना चुनाव में अनुचित संदेह पैदा कर सकता है। हालांकि, शीर्ष अदालत ने आदेश दिया था कि चुनाव परिणाम घोषित होने के सात दिन के भीतर कोई आपत्ति होने पर पहले और दूसरे स्थान पर रहे उम्मीदवार ईवीएम जांच की मांग कर सकते हैं। मगर इस बार सात दिन बीतने के बाद भी किसी भी राजनीतिक दल ने ईवीएम को लेकर कोई शिकायत आयोग को नहीं दी है।