विश्व पर्यावरण दिवस पर धरा को हरा-भरा करने का दिलाया
विश्व पर्यावरण दिवस पर धरा को हरा-भरा करने का दिलाया संकल्प 
फतेहपुर। 5 जून को विश्व पर्यावरण  दिवस के रूप मे मनाया जाता है । वर्तमान मे विकास की रफ्तार मे पर्यावरण पर अनवरत छेड़ छाड़ की जा रही और प्राकृतिक संसाधनों का दोहन सहनीय सीमा  से अत्यधिक ऊपर इस हद तक किया जा रहा की पर्यावरण प्रदूषण नीला ग्रह कहे जाने वाली हरीतिमा से युक्त पृथ्वी को मरुस्थल के रूप मे परिवर्तित करते हुए जहरीली गैसों की फुफकार  से प्राकृतिक प्रकोप के रूप मे मानव सभ्यता को निगलता जा रहा 
आवश्यक है की हम सभी पर्यावरण प्रदूषण की विभीत्सिका से होने वाले नर संहार को बचाने के लिए अपना अमूल्य योगदान करें और "एक व्यक्ति एक पेड़" की संकल्पना को चरितार्थ करते हुए " वृक्ष धरा के भूषण है,करते दूर प्रदूषण है " ऐसा विचार रखते हुए , इस धरती को पुनः हरीतिमा से युक्त करने का संकल्प ले , और कम से कम एक वृक्ष लगाते हुए ,वृक्षों को काटने की जगह उनकी सुरक्षा करे , प्राकृतिक संसाधनों का अनावश्यक दोहन न करें, अधिक से अधिक नव्य करणीय संसाधनों का प्रयोग करे, ऊर्जा के प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग करें , प्रकृति के साथ अनावश्यक छेड़ छाड़ न करें ।आओ प्रकृति का सम्मान करें, इसकी सुरक्षा हेतु हर संभव प्रयास करने का दृढ संकल्प ले।आज पर्यावरण दिवस के इस अनोखे पर्व पर जन जागरूकता हेतु टीम SRG द्वारा DC प्रशिक्षण श्री अशोक त्रिपाठी के नेतृत्व मे बेसिक शिक्षा फतेहपुर की ओर से  पर्यवरण दिवस पर एक क्विज का आयोजन किया गया है ।
टिप्पणियाँ