बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने गंछा में आयोजित किया संयुक्त कैंप
बाँदा - आज पर्यावरण दिवस के मौके पर संयुक्त रूप से बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी का कपड़ा वितरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाँदा का एक कैम्प ग्राम गँछा बीच का पुरवा में आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय अपर जिला जज/सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण बाँदा रहे।उन्होंने अपने संबोधन में ग्रामीणों को बताया कि पेड़ों का हमारे जीवन में कितना महत्व है तथा 3 लाख से कम वार्षिक आय वाले प्रत्येक व्यक्ति को, महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों व जेल बन्दियों को उनके मुकदमों की निःशुल्क पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाँदा द्वारा अधिवक्ता प्रदान किये जाते हैं, इसके अतिरिक्त मध्यस्थता केंद्र में उनके प्री एवं पोस्ट लिटिगेशन वादों में सुलह कराकर वादों का निस्तारण भी कराया जाता है।ग्राम गँछा बीच का पुरवा के ग्रामीणों को सुनील सक्सेना संगठन मंत्री बाँदा रोटी बैंक के द्वारा पर्यावरण तथा उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।बाँदा रोटी बैंक की महिला टीम की उपाध्यक्ष श्रीमती तरन्नुम फ़ात्मा के द्वारा पर्यावरण संतुलन तथा संगठन के कार्यों के बारे में ग्रामीणों को बताया गया।श्रीमती सीमा नंदा सचिव बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्रामीणों को पेड़ों को कैसे पालते हैं के बारे में बताया।मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी के द्वारा ग्रामीणों को पर्यावरण के बारे में विस्तार से बताया। ग्राम प्रधान संजय त्रिपाठी ने आये हुए ग्रामीणों का आभार जताया और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।संचालन रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के द्वारा किया गया।तत्पश्चात माननीय अपर जिला जज महोदय के द्वारा ग्रामीणों को कपड़े ,किताबें आदि का वितरण किया गया।तथा छायादार 10 वृक्षों को गाँव के बाहर सड़क किनारे लगाकर पर्यावरण महोत्सव की शुरुआत की।कानूनी जानकारी और गिफ्ट पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से राशिद अहमद DEO विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।मोहम्मद अज़हर महामंत्री, इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष, आसिफ़ बेग आजीवन सदस्य,अब्दुल मुजीब मीडिया प्रभारी,रिया खान महामंत्री,अब्दुल मुजीब मीडिया प्रभारी, अख़्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी,मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका, गिरधारी लाल चौरसिया(पिंटू)शाखा प्रमुख बंगालीपुरा,मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका,श्रीमती नग्गो खातून,अलीमुददीन सदस्य, शाहान अली,खुर्शीद खान,महेंद्र पाल,श्रीमती रेणुका गुप्ता,श्रीमती फरज़ाना बेगम,श्रीमती मुमताज़ बेगम, बाबूलाल सदस्य आदि।