कंटेनर बैक करते समय एचटी लाइन की चपेट में आकर चालक व खलासी झुलसे, चालक गम्भीर
कंटेनर बैक करते समय एचटी लाइन की चपेट में आकर चालक व खलासी झुलसे, चालक गम्भीर

फतेहपुर। मलवा थानां क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 के कैची मोड पर कंटेनर बैक करते समय एचटी लाइन की चपेट में आकर ड्राइवर और खलासी दोनो झुलस गए। घायल अवस्था मे दोनो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मैनपुरी जनपद के कुरौली थानां क्षेत्र के नगलागनी गाँव निवासी राजेन्द्र सिंह का 30 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार जो कंटेनर चालक है उसका छोटा 26 वर्षीय भाई मोहित उसी कंटेनर में खलासी है। वह कंटेनर लेकर फतेहपुर जनपद के मलवा थानां क्षेत्र आये थे और थानां क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 के कैची मोड पर कंटेनर को बैक कर रहे थे। तभी एचटी लाइन की चपेट में आकर दोनो भाई झुलस गए। तुरन्त स्थानियो ने घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने दोनो भाइयों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने चालक रोहित की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एम्बुलेन्स से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। उसी एम्बुलेन्स से दोनो भाई कानपुर इलाज कराने चले गए।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र