कंटेनर बैक करते समय एचटी लाइन की चपेट में आकर चालक व खलासी झुलसे, चालक गम्भीर
कंटेनर बैक करते समय एचटी लाइन की चपेट में आकर चालक व खलासी झुलसे, चालक गम्भीर

फतेहपुर। मलवा थानां क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 के कैची मोड पर कंटेनर बैक करते समय एचटी लाइन की चपेट में आकर ड्राइवर और खलासी दोनो झुलस गए। घायल अवस्था मे दोनो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मैनपुरी जनपद के कुरौली थानां क्षेत्र के नगलागनी गाँव निवासी राजेन्द्र सिंह का 30 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार जो कंटेनर चालक है उसका छोटा 26 वर्षीय भाई मोहित उसी कंटेनर में खलासी है। वह कंटेनर लेकर फतेहपुर जनपद के मलवा थानां क्षेत्र आये थे और थानां क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 के कैची मोड पर कंटेनर को बैक कर रहे थे। तभी एचटी लाइन की चपेट में आकर दोनो भाई झुलस गए। तुरन्त स्थानियो ने घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने दोनो भाइयों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने चालक रोहित की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एम्बुलेन्स से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। उसी एम्बुलेन्स से दोनो भाई कानपुर इलाज कराने चले गए।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र