आम के पेड़ से गिरकर अधेड़ गम्भीर, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
फतेहपुर। हथगांम थानां क्षेत्र के योहन अरार गाँव के समीप आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ते समय अधेड़ नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। तुरन्त उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के योहन अरार गाँव निवासी अमीन उद्दीन का 55 वर्षीय पुत्र नैज उद्दीन गाँव समीप स्थित आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ते समय नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। तुरन्त परिजनो ने घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत घायल नैज उद्दीन को मृत घोषित कर दिया।