दिन दहाड़े घर में घुसकर मां-बेटे की निर्मम हत्या
फतेहपुर। जिले में दिन दहाड़े मां बेटे की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी पूरे घटनाक्रम के जांच में जुट गई है। पुलिस ने हत्यारों के गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन करते हुए दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के रूसी गांव के रहने वाली 50 वर्षीय माया देवी अपने 25 वर्षीय बेटा सत्यम अवस्थी के साथ घर के अंदर काम कर रही थी तभी दिनदहाड़े पड़ोसी युवक ने पुरानी रंजिश के कारण घर में घुसकर ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी पूरे घटनाक्रम के जांच में जुट गए हैं वहीं एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया है।