जमीन पर दंबग कर रहे कब्जे,राजस्व प्रशासन कर रहा गलत पैमाइश नही मान रहे न्यायालय का आदेश
जमीन पर दंबग कर रहे कब्जे,राजस्व प्रशासन कर रहा गलत पैमाइश नही मान रहे न्यायालय का आदेश

फतेहपुर। एक व्यक्ति ने रहने के लिए जमीन खरीदी और उस पर मकान का निर्माण कार्य करा रहा है लेकिन दंबग लोग अधिकारियों से मिलकर जबरन काम को रोक देते है।राजस्व विभाग के अधिकारी जबरन दंबग व्यक्ति को जमीन का कुछ हिस्सा बेचने का दबाव बना रहे है।पीड़ित ने आरोप लगाते हुए अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा राजकीय महिला डिग्री कालेज के पीछे रहने वाले रमेश प्रसाद ने एसडीएम बिंदकी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि मेरी जमीन अकबरपुर बाहर क्षेत्र में है।मेरी जमीन के बगल में अशोक कुमार का भी जमीन है जोकि मेरी जमीन का 6 बिसुवा हड़पना चाहते हैं।उक्त दबंग व्यक्त मेरी 20 बिसुवा जमीन पर जबरन कब्जा करने के नियत से जब भी मेरे द्वारा मकान का निर्माण कार्य कराया जाता है तो बिंदकी तहसीलदार को बुलाकर जबरन काम बंद करा देते है।
जबकि मेरे द्वारा न्यायालय में वाद दायर है और कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर राजस्व विभाग के अधिकारी जबरन कब्जा करा रहे है।राजस्व विभाग के अधिकारी जमीन पर हो चुके निर्माण कार्य जेसीबी मशीन से गिरने की धमकी देते है।मेरे द्वारा अपने जमीन में बन रहे निर्माण कार्य के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाया है।जिस कारण से निर्माण कार्य को गिरा नही पा रहे है।
इस मामले में अगर मुझे न्याय नही मिला तो चुनाव बाद कलेक्ट्रेट परिसर में परिवार के साथ धरना पर बैठ जायेगा।क्योंकि लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र