बिना परमिशन के अवैध रूप से धधक रहीं कोयले की भट्ठियां
हुसैनगंज(फतेहपुर)।थाना क्षेत्र के हैबतपुर गाँव के समीप बिना परमिशन के अवैध रूप से कोयले की भट्ठियां धधक रहीं हैं।यह अवैध कारोबार हुसैनगंज पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से संचालित हो रहा है।इन भट्ठियों से निकलने वाले धुएं से पर्यावरण को भारी खतरा उत्पन्न हो रहा है।ग्रामीणों की माने तो कई बार इसकी शिकायत भी की गई।लेकिन संचालक की राजनीतिक हनक के आगे प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी आनाकानी कर देते हैं।दबी जुबान ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुचाई जायेगी।देखना है कि जिम्मेदार अधिकारियो की छत्र छाया में कब तक यह काला कारोबार फलता-फूलता रहेगा।