बिना परमिशन के अवैध रूप से धधक रहीं कोयले की भट्ठियां
बिना परमिशन के अवैध रूप से धधक रहीं कोयले की भट्ठियां

हुसैनगंज(फतेहपुर)।थाना क्षेत्र के हैबतपुर गाँव के समीप बिना परमिशन के अवैध रूप से कोयले की भट्ठियां धधक रहीं हैं।यह अवैध कारोबार हुसैनगंज पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से संचालित हो रहा है।इन भट्ठियों से निकलने वाले धुएं से पर्यावरण को भारी खतरा उत्पन्न हो रहा है।ग्रामीणों की माने तो कई बार इसकी शिकायत भी की गई।लेकिन संचालक की राजनीतिक हनक के आगे प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी आनाकानी कर देते हैं।दबी जुबान ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुचाई जायेगी।देखना है कि जिम्मेदार अधिकारियो की छत्र छाया में कब तक यह काला कारोबार फलता-फूलता रहेगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र