हीट वेव से अधेड की मौत पत्नी बेसुध,अब कैसे पीले होंगे विटिया के हांथ
फतेहपुर।पत्नी के साथ बाजार करने जा रहा अधेड़ रास्ते में हीट वेव का शिकार हो गया चलती बाइक से गश खाकर गिर गया जिसे उपचार के लिए नरैनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया वहीं पर दम तोड़ दिया।मृतक विटिया की शादी का सामना लेने नरैनी बाजार जा रहे थे।
असोथर थाना क्षेत्र के गांव सरकंडी के मजरे रमदी का डेरा निवासी रामखेलावन निषाद 45 पुत्र केशन निषाद अपनी पत्नी बुधरानी के साथ नरैनी बाजार जा रहें थे काशीपुर गांव के पास रामखेलावन को अचानक चक्कर आया और गिर गया आस पास के लोगों की मदद से पत्नी ने किसी तरह से नरैनी के एक अस्पताल पहुंचाया लेकिन उपचार के बाद हालत में सुधार नहीं हुआ तो फतेहपुर के लिए चल पड़े रास्ते में मौत हो गई मृतक बाम्बे में प्राइवेट नौकरी करता था अभी तेरा दिन पहले घर आया था मृतक की पुत्री विटान की शादी नौ जुलाई को होना है उसी शादी कि खरीद्दारी के लिए नरैनी बाजार जा रहे थे अचानक मौत हो गई परिजन बेहाल है अब कैसे पीले होंगे पुत्री के हांथ मृतक सगे पांच भाई हैं।