अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत

फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के कोराई मोड़ मेडिकल कालेज के समीप एनएच-2 में सोमवार की दोपहर शहर से गांव जा रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उमरगहना गांव निवासी होरीलाल का 45 वर्षीय पुत्र रामसेवक निषाद अपने साथी राकेश पुत्र चंद्रबली (43) के साथ बाइक से शहर किसी काम से आया था, लगभग बारह बजे लौटते समय जैसे ही ये लोग मेडिकल कालेज के समीप एनएच-2 पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों डिवाइडर से दूसरी तरफ गिर गए और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन मौके से भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
-----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम
फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के दपसौरा के समीप पांच दिन पूर्व अज्ञात वाहन की चपेट में आए 35 वर्षीय युवक की कानपुर में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। बताते चलें कि थाने के नरायन का पुरवा गांव निवासी सिद्ध गोपाल का पुत्र श्रीकृष्ण 28 मई को बाजार सामान लेने गया था। वापस लौटते समय जब वह दपसौरा के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए थे। जहां से उसे कानपुर भेजा गया। परिजन उसका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में करवा रहे थे। रविवार को उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर घर आए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
ओम घाट में डूबकर पीओपी मिस्त्री की मौत
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ओम घाट में सोमवार की दोपहर नहाते समय 22 वर्षीय पीओपी मिस्त्री की डूबकर मौत हो गई। ढाई घंटे बाद गोताखोरों ने शव को बरामद किया है। पुलिस ने विच्छेदन हेतु भेजा।
जानकारी के अनुसार गोंडा जिले के थाना धानेपुर गांव घुरपुरवा निवासी अब्दुल कय्यूम पिछले कई सालों से अपने कई साथियों के साथ शहर के पीरनपुर मुहल्ले में रहकर पीओपी कारीगरी करता था। बताते हैं कि भिटौरा के ओम घाट में पीओपी का कार्य चल रहा था। वह अपने अन्य साथियों सज्जाद हुसैन निवासी अलीनगर जिला बलरामपुर व अन्य साथियों के साथ गया था। आज दिन में ग्यारह बजे अब्दुल कय्यूम ओम घाट में नहाने लगा और गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। जानकारी मिलने पर तत्काल गोताखोरों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। ढाई घंटे बाद शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
रेलवे स्टेशन के समीप मिला अधेड़ का शव

फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के कुरूस्तीकला रेलवे स्टेशन के समीप पेड़ के नीचे से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने 45 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद कर विच्छेदन गृह भेजा है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार उसकी लू लगने से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार कोराई गांव निवासी रामलाल उर्फ हरिपाल का पुत्र ज्ञानेंद्र उर्फ कौशल रविवार की दोपहर घर से निकल गया था। काफी देर बीत जाने के बाद जब वापस नहीं आया तो घर वालों ने उसकी खोजबीन की। रात दस बजे कुरूस्तीकला के समीप आम के पेड़ के नीचे ज्ञानेंद्र मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजा है।
----------------------------------------------------------------------------------
जमीनी विवाद में अधेड़ को दबंगों ने पीटा

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार की सुबह खेत जा रहे 48 वर्षीय अधेड़ को गांव के ही दबंगों ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसको मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार शाह निवासी स्व. इस्लाम उल्ला खां का पुत्र जमील अहमद सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे बकरियों के लिए पत्ता तोड़ने खेत जा रहा था। तभी जमीनी विवाद को लेकर पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही चार लोगों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उधर शोर-शराबा सुनकर परिजन सहित गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो तब तक हमलावर भाग खड़े हुए। उधर पुलिस ने तहरीर के अनुसार एक को हिरासत में ले लिया है। घायल को मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान घायल ने बताया कि उसकी जमीन पर मजहर अहमद पुत्र मो. रजा कब्जा करना चाह रहा है। दो दिन पूर्व मजहर अहमद उसकी जमीन में लगे बबूल के पेड़ काट ले गया था। जिस पर विवाद हुआ था। आज सुबह मजहर अहमद, इब्राहीम उर्फ लल्लन पुत्र रज्जाक, नाजिश पुत्र नजर अहमद एवं मो. रजा पुत्र शौकत अली खां ने उस पर जानलेवा हमला किया है। घायल के अनुसार पुलिस ने इब्राहीम को हिरासत में ले लिया। उनके अन्य साथी समझौता न करने पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
---------------------------------------------------------------------------------
भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं की बिगड़ी हालत, भर्ती

- मुजफ्फरनगर से काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन को जा रहे थे श्रद्धालु

फतेहपुर। मुजफ्फरनगर से काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में भीषण गर्मी के कारण आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु एक के बाद एक गश खाकर बस में ही गिरने लगे। जिस पर उन्हें साथियों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
बताते चलें कि मुजफ्फरनगर जनपद के तेजल हेड़ा थाना छपार निवासी रजनीश की 9 वर्षीय पुत्री वाणी, अमर सिंह की 9 वर्षीय पुत्री अदिति, भूरा पत्नी रजनीश (32), सुनीता पत्नी ईश्वरपाल (47), सुलोचरना पत्नी नीरी पाल (52), बाला पुत्र ओमकार (62), शकुंतला पत्नी विनोद (55), पिंकी पत्नी वेद पाल सहित 52 श्रद्धालु बस में सवार होकर काशी विवश्नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। लगभग ग्यारह बजे जैसे ही बस थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-2 पर पहुंची तभी एक-एक कर श्रद्धालु बेहोश होने लगे। इसकी जानकारी जैसे ही चालक को हुई तो उसने इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस से श्रद्धालुओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ