जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम का राज्य मंत्री नगर विकास में दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
फतेहपुर।शासन के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के तत्वाधान में दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गांधी मैदान कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 06.00 बजे से 7.00 बजे तक कामन योग प्रोटोकाल के तहत सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम योग सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि राकेश राठौर "गुरु", मा० राज्य मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उ०प्र० सरकार दीप प्रज्जवलित कर व योग गुरू महर्षि पंतजलि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी सी० इन्दुमती द्वारा की गयी। कार्यक्रम में पवन कुमार मीना मुख्य विकास अधिकारी, प्रमोद सिंह चन्द्रौल जिला विकास अधिकारी के साथ जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों द्वारा प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन डा० सभाजीत वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा० सुधीर रंजन व जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा० अम्बरीश चन्द्रा ने आये हुये अतिथियों व समस्त सम्मानित नागरिकों का स्वागत किया। समस्त प्रतिभागियों द्वारा दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम *"योग-स्वयं एवं समाज के लिये (YOGA FOR SELF AND SOCIETY)"* पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुये कामन योग प्रोटोकाल के तहत योगाभ्यास किया गया। योगाचार्य अंगद सिंह व कमल सिंह पटेल द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर लगभग 2000 से अधिक लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया।
मुख्य अतिथि मत्री जी द्वारा योग के महत्व पर बल देते हुये इसको "वसुधैव कुटुम्बकम" की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एकसाथ जोडने के एक सशक्त माध्यम के रूप में रेखांकित किया। दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर जनपद में (योग सप्ताह दिनांक 15.06.2024 से दिनांक 21.06.2024 तक) आयोजित किया गया था जिसके अन्तर्गत जनपद की समस्त आयुष चिकित्सा ईकाईयों 23 आयुर्वेदिक, 05 यूनानी, 43 होम्योपैथिक व संचालित योग वेलनेस सेन्टर एवं हेल्थ वेलनेस सेन्टर) द्वारा जनपद के तहसील/विकास खण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत मुख्यालयों जिला जेल, जनपद न्याालय परिसर, पुलिस लाईन, पी०ए०सी०, चिकित्सा महाविद्यालयों व चिकित्सालय परिक्षेत्रों में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के साथ रंगोली, निबन्ध, स्लोगन, आशुभाषण व योगासन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व समस्त खण्ड विकास अधिकारियों तथा अन्य संचालित योग संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा। विजेता प्रतिभागियों को मा० मंत्री के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा० सुधीर रंजन ने उपस्थित अतिथिगणों, जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारी, आम जन-मानस व सभी प्रतिभागियों का इस कार्यक्रम मे भरपूर सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हुये अपने उद्बोधन मे कहा कि योग हमारे देश के द्वारा दुनिया को दी गयी विधा है, जिसके माध्यम से हम प्रतिदिन अपनी व्यस्त दिनचर्या से 15 मिनट योग के लिये देकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते है।
आयुष विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों को बिस्किट, नींबू पानी व छाछ आदि जलपान सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा, जिला सूचना अधिकारी, आई०टी०आई० प्रधानाचार्य डा०पंकज कुमार व डा० मों० मुईन अख्तर चिकित्सा अधिकारी नितिन कुमार क०स०,उदय शंकर क०स०, आयुष विभाग के अधिकारी / कर्मचारी, योग सहायक खुशबु पटेल व आशीष दीक्षित, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, एंजल नेचर क्योर संस्थान सहित समस्त अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी व जनपद के सभी गणमान्य लोग तथा समस्त समाजसेवी संगठन के लोग उपस्थित रहे।