NDRF टीम ने एरिया फार्मिलेशन/बाड़ प्रहावित क्षेत्रों का किया दौरा और कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया
NDRF टीम ने एरिया फार्मिलेशन/बाड़ प्रहावित क्षेत्रों का किया दौरा और कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया
      
 बाँदा -  आज को तहसील बबेरू में कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया, तहसील बबेरू के गांव मर्का, के मजरे हरीपुर,बरुआ कछार, कछार, भैरफ, मिर्जापुर, समगरा, में लखनऊ से आयी NDRF टीम ने भ्रमण कर आपातकालीन सम्बंधित उपायों की जानकारी ली  एवं गांव के लोगों को इकट्ठा करके आपदा से निपटने के बारे में जानकारी दिया साथ ही सरकार द्वारा आपदा में होने वाले नुकसान से मिलने वाली सहायता के बारे में लोगों को अवगत कराया और आपदा से निपटने जैसे सर्पदंत से बचने एवम बाढ और आग आदि से निपटने बारे में ग्रामीण लोगों को जानकारी दिया I
             11एन०डी०आर०एफ० के उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा व जिलाअधिकारी श्रीमति दुर्गा शक्ति नागपाल के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ से आयी NDRF टीम ने बाड़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यूनिट कि संपूर्ण जानकारी प्राप्त की I इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य किसी घटना से उत्पन्न आपातकालीन स्थिति में सभी सुरक्षा एवं बचाव एजेंसियों का तत्काल रेस्पोंसे करना तथा सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है l
            इस दौरे में एन०डी०आर०एफ० टीम के टीम कमांडर निरीक्षक अजय सिंह के साथ 10 सदस्यीय टीम श्री लखनलाल सिंह राजपूत तहसीलदार की उपस्थिति में तहसील सभागार में उपस्थित सभी राजस्व के अधिकारियों को कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के माध्यम से होने वाली देवी आपदाओं के बारे में बचने के उपाय जैसे बाढ़ के द्वारा लोगों को कैसे बचाया जाए डूबते हुए व्यक्ति को कैसे बचाया जाए सर्पदंत से लोगों को कैसे बचाया जाए आकाशीय बिजली से कैसे बचा जाए और सीपीआर देकर लोगों की जान को कैसे बचाया जाए आदि के बारे में सभी कर्मचारियों को क्लास के माध्यम से अवगत कराया गया साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे .
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र