12 से 14 जुलाई तक लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में जनपद से 800 प्रजातियों के आम प्रदर्शों को किया जाएगा सम्मिलित
फतेहपुर।जिला उद्यान अधिकारी डा० रमेश पाठक द्वारा जानकारी दी गयी कि विगत वर्ष की भॉति इस वर्ष भी दिनांक 12 से 14 जुलाई 2024 को अवध शिल्प ग्राम, अवध विहार योजना, सेक्टर-9, अमर शहीद पथ, लखनऊ में आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उद्यान विभाग की ओर से जनपद में आर०के०वी०वाई योजनान्तर्गत 400 एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) वर्ष 2024-25 योजना के अन्तर्गत 100 कुल 500 कृषकों को दिनांक 13.06.2024 को एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम हेतु उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 800 प्रजातियों के आम प्रदर्शों को सम्मिलित किया जायेगा तथा कार्यकम में कृषकों को वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा नवीन तकनीकी से औद्यानिक खेती करने, औद्यानिक फसलों के उत्पादन, निर्यात की सम्भावनओं पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी। साथ ही साथ कृषको की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। जनपद के इच्छुक कृषक उक्त आम महोत्सव में प्रतिभाग कर सकते है। जिन कृषको द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाना है वो निम्नांकित मोबाईल नं० पर सम्पर्क कर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की जानकारी कर प्राप्त कर सकते है-
√ विकास खण्ड हसवा व भिटौरा के प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह का मोबाइल नंबर 7652088495
√ विकास खण्ड खजुहा एवं अमौली के प्रभारी पंकज कुमार पटेल का मोबाइल नंबर 9140136988
√ विकास खण्ड हथगांव, ऐराया एवं तेलियानी के प्रभारी सुनील कुमार का मोबाइल नंबर 9452073794
√ विकास खण्ड धाता एवं विजयीपुर के प्रभारी अखिलेश सिंह का मोबाइल नंबर 8756291705
√ विकास खण्ड मलवा एवं देवमई के प्रभारी मयंक राज का मोबाइल नंबर 9919779564
√ विकास खण्ड असोथर एवं बहुआ के प्रभारी शब्बीर हुसैन का मोबाइल नंबर 9450261275 है।