13 मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने की नए सिरे से तैयारी, चिकित्सा शिक्षा विभाग फूंक-फूंक कर रख रहा कदम
13 मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने की नए सिरे से तैयारी, चिकित्सा शिक्षा विभाग फूंक-फूंक कर रख रहा कदम

न्यूज।प्रदेश में 13 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता न मिलने का झटका खाने के बाद अब चिकित्सा शिक्षा विभाग फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने इन कॉलेजों को मान्यता नहीं दी है। ऐसे में अब पुराने नियमों के अनुसार, फिर से मान्यता पाने के लिए अपील की जाएगी। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय में 15 और 16 जुलाई को एक अति आवश्यक बैठक बुलाई गई है। अगर मान्यता मिली तो एमबीबीएस की 1,300 सीटें बढ़ेंगी। महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि सभी कॉलेज अपील के लिए जो भी प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं, उसे लेकर महानिदेशालय आएं। यहां पर विशेषज्ञों की कमेटी के सामने इन मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य अपना-अपना प्रस्तुतिकरण देंगे। फिर उसमें जो भी जरूरी सुधार होगा वह किया जाएगा। फिर एनएमसी के समक्ष अपील की जाएगी।  जिन जिलों में जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाया गया है उनमें बिजनौर, कुशीनगर, सुलतानपुर, गोंडा, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात और कौशांबी शामिल हैं।  फिलहाल, वर्ष 2023 के नए नियमों के अनुसार अधिक चिकित्सा शिक्षक और सीनियर रेजीडेंट इत्यादि की जरूरत है। वहीं वर्ष 2020 के पुराने नियमों के अनुसार इन मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पद भरे हैं और अन्य मानक भी पूरे हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
पत्नी के सपनों को पंख देकर खुद अकेला रह गया पति: कानपुर के बजरंग भदौरिया की कहानी*
चित्र
फतेहपुर हाईवे पर छोड़ी गई 7 साल की मासूम बच्ची,पुलिस जांच में जुटी
चित्र
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र