जिला सेवायोजन कार्यालय में आगामी 8 जुलाई को रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग का किया जाएगा आयोजन
जिला सेवायोजन कार्यालय में आगामी 8 जुलाई को रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग का किया जाएगा आयोजन


फतेहपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी हर्ष लालवानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प *हर हाथ हर परिवार को रोजगार* उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर द्वारा दिनांक 08 जुलाई 2024 को प्रातः 11:00 बजे कार्यालय परिसर में रोजगार मेला व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें किंकर आटो सेल्स प्रा.लि., पथरकटा चौराहा, फतेहपुर द्वारा सीनियर टेक्नीशिन हेतु 21 वर्ष से 28 वर्ष आयु के मकैनिकल / आटोमोबाइल ट्रेड से पालीटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरुष, अभ्यर्थियों को रू. 10000 व अन्य भत्ते प्रतिमाह वर्कशाप टेक्नीशियन हेतु 18 वर्ष से 25 वर्ष आयु के आई.टी.आई. (मोटर मकैनिक / मशीनिष्ट/टर्नर/फिटर देड) उत्तीण पुरूष, अभ्यर्थियों को रू. 9500 व अन्य भत्ते प्रतिमाह सेल्स एक्जक्युटिव हेतु 21 वर्ष से 28 वर्ष आयु के स्नातक उत्र्तीण, कम्प्यूटर का ज्ञान रखने वाले पुरुष, महिला अभ्यर्थियों को रू. 8000 व अन्य भत्ते प्रतिमाह एवं आर.एस. स्टाफिंग सोल्यूशन्स इंडिया प्रा.लि., गुरूग्राम हरियाणा हेतु 18 वर्ष से 30 वर्ष आयु के इंटर/स्नातक/आई.टी.आई./ डिप्लोमा उर्तीण पुरुष अभ्यर्थियों को रू. 10000 से 22000 तक प्रतिमाह वेतन पर चयन सम्बन्धी कार्यवाही की जायेगी। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी का रोजगार संगम पोर्टल www.rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 8 जुलाई, 2024 को प्रातः 10 बजे समस्त प्रमाण पत्रों सहित कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर प्रतिभाग करें। रोजगार मेला की भर्ती प्रकिया पूर्णतः निःशुल्क है। अभ्यर्थियों को इस हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय न होगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र