जनपद के सभी 816 ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है साफ सफाई और स्वच्छता अभियान
जनपद के सभी 816 ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है साफ सफाई और स्वच्छता अभियान


फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती के निर्देश के क्रम में सभी 816 ग्राम पंचायतों में कावड़ यात्रा, ताजिया, विशेष संचारी रोग अभियान और बरसात के दृष्टिगत वृहद साफ सफाई और स्वच्छता अभियान सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है, यह अभियान 01 जुलाई से 31 जलाई 2024 तक चलाया जायेगा। अभियान के दौरान ग्रामों में नालियों, सड़को की साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, एंटीलर्वा का छिड़काव, फागिंग, चूना का छिड़काव तथा कूड़े के ढेर आदि की सफाई कराई जाएगी। उक्त कार्य हेतु जनपद में तैनात कुल 1414 सफाईकर्मी की टीम और  रोस्टर बनाकर कार्य कराया जा रहा है, तथा सभी सहायक विकास अधिकारी(पंचायत)और ग्राम पंचायत सचिव को स्पष्ट निर्देश मुख्य विकास अधिकारी महोदय की ओर से निर्गत किए गए है कि टीम के माध्यम से सभी ग्रामों की साफ सफाई सुनिश्चित कराए और नियमित रूप से रोस्टर के अनुसार सफाई कार्य का अनुस्रवान करे । नियमित रूप से प्रतिदिन 5 ग्रामों का निरीक्षण सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)द्वारा किया जाय। किसी भी ग्राम से सफाई की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) पर कार्यवाही की जाएगी।उक्त जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी  उपेन्द्र राज सिंह ने दी है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र