जन्मदिन के अवसर पर किया सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने रक्तदान
जन्मदिन के अवसर पर किया सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने  रक्तदान 

फतेहपुर।सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य जो कि समय समय पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान का अवसर ढूंढ रक्तदान करते है , उसी कड़ी में आज जन्मदिन के अवसर में सभासद प्रतिनधि एडवोकेट ऋतिक पाल सहित बृजेश मिश्रा व विनीत ने रक्तदान किया ,रक्तदान करने के बाद जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र परिसर में तीनों रक्तदाओ से केक कटवाकर बधाई दी गयी, जिला अस्पताल में लगतार चल रही एबी पाजिटिव रक्त की कमी चलते जरूरतमंद  मरीज अशोक कुमार जो कि ग्राम पैगम्बरपुर पोस्ट सुकेती फतेहपुर के रहने वाले है मरीज को कैंसर है जिसके कारण डॉक्टर द्वारा मरीज के तीमारदार को एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई ,जानकारी सर्व फॉर ह्यूमैनिटी को जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से हुई ,जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान कर रहे बृजेश मिश्रा ने तुरंत कहा मेरा रक्त एबी पाजिटिव है और तुरंत बृजेश मिश्रा का रक्त मरीज के तीमारदार पवन कुमार को दिलवा दिया गया,इस मौके में सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, सभासद हरिहरगंज अतीश पासवान, सभासद चंदियाना संजय, आकाश मौर्य व जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र परिसर विभागाध्यक्ष वरद वर्धन बिसेन, स्वाति भदौरिया, दीपाली वर्मा, पूजा तिवारी ,विनोद उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र