क्षेत्र पंचायत की बैठक में नदारद रहे अधिकारियों पर खपा हुए जनप्रतिनिधि
क्षेत्र पंचायत की बैठक में नदारद रहे अधिकारियों पर खपा हुए जनप्रतिनिधि 

बांदा - जनपद के विकास खंड कमासिन ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रावेन्द्र गर्ग ने की। आपको बता दें क्षेत्र पंचायत की मीटिंग में क्षेत्र से सम्बन्धित जहां विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई वहीं शासन द्वारा जनहित में चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। मीटिंग के दौरान जहां सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी अपने अपने विभाग का खाका लेकर आए थे। वहीं तमाम आला अधिकारियों ने अपने मातहत को भेजकर मात्र ख़ानापूर्ति करते भी नज़र आए। जिससे सपा विधायक विशम्भर सिंह यादव भड़क गए और अधिकारियों को खरी खोटी सुना डाली। हर घर नल जल योजना के इंजीनियर ने जब गांव गांव टूटी सड़कों के बारे में बोल रहे थे तो सपा विधायक ने उन्हें रोकते हुए कहा कि आप पांच गांव बता दीजिए जहां सीसी निर्माण कार्य पूरा हो गया है। सपा विधायक के इस सवाल को सुनकर इंजीनियर के हांथ पांव फूल गए और वह सीसी से आच्छादित गांव नहीं बता सके। वहीं  जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने भी अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों की इस घोर लापरवाही पर अगली बार की मीटिंग में निन्दा प्रस्ताव पास करने तक सलाह दे डाली। वहीं बैठक में नदारद अधिकारियों की निन्दा तक कर डाली। इस बैठक में बांदा चित्रकूट लोकसभा की सांसद कृष्णा देवी पटेल सहित सपा विधायक विशम्भर सिंह यादव ब्लाक प्रमुख रावेन्द्र गर्ग के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल,राजा विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य  व खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश एवं क्षेत्र के ग्राम पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ आम जन मौजूद रहे॥
टिप्पणियाँ