अग्नि पीड़ित परिवार को रेड क्रॉस समिति के अध्यक्ष ने वितरित की खाद्यान्न सामग्री
फतेहपुर। ब्लॉक विजयीपुर दरियापुर गांव निवासी रामप्रसाद की बेटी सन्तरानी जिसकी शादी 15 जुलाई को होनी है बारात कन्नौज से आनी है सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि दिनाँक 7/4/24 को रामप्रसाद के घर मे आग लग गई थी जिस कारण उनकी गृहस्थी व बेटी की शादी के लिए लिया गया सारा सामान जलकर खाक हो गया था जिस पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा उनकी आवश्यकता के अनुरूप 50 किलो शक्कर,15 किलो रिफाइंड,5 किलो चना की दाल,चावल,5 पैकेट नमकीन, साड़ी व कुछ आर्थिक सहायता प्रदान कर बिटिया के नवजीवन हेतु शुभकामनाएं दी गई।डॉ अनुराग द्वारा अग्निकांड के समय भी तत्काल राशन सामग्री, तिरपाल, कपड़े,दवाइयां इत्यादि पहुँचाई गई थी।