सर्पदंश से युवक की मौत
सर्पदंश से युवक की मौत

फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम इटरा में खेतों मंे काम करते समय 40 वर्षीय युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार इटरा गांव निवासी रामपाल का पुत्र अशोक सिंह रविवार की दोपहर खेतों में काम कर रहा था। इसी दौरान उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। इसकी जानकारी होने पर परिजन उसे बिंदकी सीएचसी लाए। जहां उपचार के दौरान हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
---------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसों में दो युवक घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार इटावा जनपद निवासी इस्लाम का 35 वर्षीय पुत्र राजू अपनी ससुराल मलवां थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव आया था। सोमवार की सुबह बाइक लेकर वह शहर आ रहा था। तभी गांव के पास ही अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से बुरी तरह घायल हो गया। उधर थरियांव थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव निवासी गया प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र लालू प्रसाद सोमवार की सुबह बाइक से कस्बा जा रहा था। जैसे ही वह रोड पर पहुंचा तभी ट्रक की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
------------------------------------------------------------------------------------
पेड़ से गिरकर युवक जख्मी
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कंधई में पेड़ से गिरकर 38 वर्षीय युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कंधई गांव निवासी राम औतार का पुत्र सूरजभान नीम के पेड़ पर चढ़कर लकड़ी तोड़ रहा था। तभी अचानक पैर फिसल जाने से नीचे गिरकर घायल हो गया। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
------------------------------------------------------------------------------------
बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की शाम बाइक की टक्कर से 65 वर्षीय साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बक्सपुर गांव निवासी दुर्गा प्रसाद का पुत्र मदगंज गुप्ता साइकिल से राधानगर चौराहा किसी काम से आया था। वापस जाते समय जैसे ही वह चौराहे से कुछ दूर पहुंचा तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
कोटेदार कर रहे दो दो इलेक्ट्रॉनिक कांटो का प्रयोग
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र
व्यापार मंडल की मुहिम में किसान यूनियन ने भी दिया अपना समर्थन
चित्र