घर के समीप पूजा के लिए फूल तोड़ रही महिला के ऊपर गिरा हाई टेंशन लाइन का तार
गंभीर हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
तार गिरते ही बिजली चली ना जाती तो मामला हो जाता जानलेवा
बिंदकी फतेहपुर।सुबह घर के समीप पूजा के लिए फूल तोड़ते समय अचानक ऊपर से गया हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया जिसके चलते महिला चपेट में आ गई गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हालांकि विद्युत आपूर्ति बंद हो गई वरना मामला जानलेवा हो सकता था।जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के दादन खेड़ा गांव में शनिवार की सुबह महिला बिटान देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी हनुमान सिंह चौहान घर के समीप पूजा करने के लिए फूल तोड़ रही थी तभी अचानक ऊपर से गया हाई टेंशन लाइन का तार टूट गया इसके चपेट में महिला आ गई और गंभीर घायल हो गई जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया इस मामले में महिला की भतीजे राजन सिंह ने बताया की तार टूटते ही बिजली चली गई थी वरना मामला जानलेवा हो सकता था उन्होंने बताया कि जर्जर बिजली के तार होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है इसके पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसमें लोगों की जान भी जा चुकी है कहा कि विद्युत विभाग द्वारा बिजली के पुराने जर्जर तारों को बदलना चाहिए जिससे कोई दुर्घटना ना हो सके।