सरकारी शिक्षकों ने प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी का किया विरोध
सरकारी शिक्षकों ने प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी का किया विरोध

ऑनलाइन हाजिरी को शिक्षकों ने बताया नियम विरुद्ध

महिला एवं पुरुष अध्यापकों ने कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन 

हाथ में तख्ती लेकर सरकार से मांगा राज्य कर्मी का दर्जा प्रदान करने की मांग

फतेहपुर। जिले में सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने योगी सरकार द्वारा नए नियम के तहत शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध दर्ज कराया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे शिक्षको ने कहा कि उन लोगो के साथ सरकार व प्रशासन द्वारा अपनाये जा रहे दोयम दर्जे के दुर्व्यवहार से पूरे प्रदेश के शिक्षक आक्रोशित है। शिक्षकों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कलक्ट्रेट में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा प्रदान करने एवं ऑनलाइन हाजिरी जैसे फरमान को अति शीघ्र वापस लेने की मांग के समर्थन में आवाज बुलंद की।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अदीप सिंह के नेतृत्व में मांगों को लेकर शिक्षकों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने अपनी मांगों के बाबत बताया कि शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति पहले 15 जुलाई से किया जाना था, लेकिन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने एक आदेश जारी कर उसे 08 जुलाई से कर दिया है जो अव्यवहारिक है। वहीं परिषदीय विद्यालयों में पंजीयन डिजीटलाईजेशन व ऑनलाइन उपस्थिति शिक्षकों की मुख्य समस्याओं के समाधान के बाद लागू किया जाये। इसके अलावा शिक्षकों ने राज्य कर्मी का दर्जा प्रदान करने की भी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र