हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के कस्बे के समीप जंगल गया युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी राम प्रकाश सिंह का 24 वर्षीय पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह गांव के समीप जंगल गया था। तभी 11 हज़ार लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।