जिला स्कूल वाहन परिवहन/ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।जिला स्कूल वाहन- परिवाहन/सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक प्राथमिक विद्यालयो/माध्यमिक स्कूलों में यातायात एवं सड़क सुरक्षा सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से (भाषण क्विज, पोस्टर प्रतियोगिता आदि) करके छात्र-छात्राओं को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयो में स्कूली वाहनो के द्वारा छात्र-छात्राओ का परिवाहन किया जाता है। स्कूली वाहन सुरक्षा के दृष्टिगत सभी मानको को पूर्ण करते हो । उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र अवश्य ले साथ ही वाहन चालको का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, के निर्देश सम्बंधित को दिये। साथ ही वाहन चालको का चरित्र सत्यापन, वाहन चालकों/परिचालकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराये। उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्य छात्र/छात्रों को गुडटच/ बैडटच की जानकारी दे। उन्होंने कहा कि अनफिट स्कूली वाहनों को नियमानुसार कार्यवाही कर कण्डम कराये। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चिन्हित स्थानों साइनेज ,स्पीड ब्रेकर अदि बनाये जाये। उन्होंने सड़क सुरक्षा से सम्बंधित सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डॉ अविनाश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर, खागा,बिन्दकी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एआरटीओ प्रशासन, प्रवर्तन, अधिशाषी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0,जिला विद्यालय निरीक्षक, विद्यालयो के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य, ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित सम्बधित उपस्थित रहे।